कायमनगर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर, 50 से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण
कायमनगर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर, 50 से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण
कायमनगर: एचपी गैस ग्रामीण वितरक कार्यालय कायमनगर परिसर में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस वितरण को लेकर विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के लगभग 50 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया और आंखों की जांच कराई।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के दौरान अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने लोगों की आंखों की प्रारंभिक जांच की और उन्हें आंखों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया।
आयोजन में एचपी गैस ग्रामीण वितरक कार्यालय के कर्मचारियों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। शिविर में आए लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलती है।
आयोजकों ने बताया कि पंजीकरण कराने वाले लोगों को आगामी तिथि पर निशुल्क लेंस प्रदान किया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को स्पष्ट दृष्टि मिल सके और उनका दैनिक जीवन बेहतर हो सके।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

