कोईलवर (भोजपुर):
आरा–पटना फोरलेन पर शनिवार की तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक पार्सल वाहन आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और केबिन में बैठे चालक व सहचालक अंदर ही फंस गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को तत्काल कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई, जबकि सहचालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकला था। घायल सहचालक ने बताया कि अचानक सामने खड़े वाहन का अंदाजा नहीं लग पाया, जिस कारण यह दुर्घटना हुई।
घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फोरलेन पर कई ऐसे स्थान हैं, जहां अक्सर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से इन संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।