अवैध बालू माफिया पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रातभर चली छापेमारी, 9 ट्रैक्टर जब्त
भोजपुर जिला प्रशासन ने अवैध बालू कारोबार पर सख्ती बढ़ाते हुए सोमवार देर रात एक बड़े अभियान को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने 8 दिसंबर की रात 11 बजे से 9 दिसंबर की सुबह 5 बजे तक सलेमपुर, सारीपुर, विशुनपुर, जोकटा सहित कई संवेदनशील इलाकों में व्यापक छापेमारी की। रातभर चले इस अभियान ने पूरे क्षेत्र में अवैध खनन नेटवर्क को हिला कर रख दिया।
अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (I एवं II), खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, कोईलवर, चाँदी और संदेश के थाना प्रभारी, साथ ही QRT, SWAT और SAP जैसी विशेष सुरक्षा इकाइयाँ शामिल रहीं। टीम का मुख्य उद्देश्य अवैध उत्खनन से जुड़े गिरोहों को चिन्हित करना, अवैध परिवहन पर रोक लगाना और राजस्व की हो रही क्षति को रोकना था।
छापेमारी के दौरान नौ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध रूप से बालू ढोते हुए पकड़ा गया। सभी वाहनों को चाँदी थाना परिसर में जब्त कर लिया गया, जहाँ संबंधित मालिकों और परिवहन में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इनकी पहचान कर रही है, ताकि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों ने साफ कहा कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
आंकड़े बताते हैं कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में भोजपुर पुलिस और प्रशासन ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए पहले ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। अब तक 1354 जगहों पर छापेमारी, 142 प्राथमिकी, 57 गिरफ्तारियां, और 199 वाहन जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही लगभग 4 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है, जो इस बात का प्रमाण है कि जिले में प्रशासन माफिया के खिलाफ लगातार सक्रिय है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान किसी एक रात तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में और बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध खनन के पूरे तंत्र को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। बालू माफिया और पासरों को चेतावनी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सभी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
यह संयुक्त अभियान न केवल अवैध खनन को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है, बल्कि इससे प्राकृतिक संपदाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को भी मजबूती मिली है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना देकर इस मुहिम में सहयोग करें, ताकि जिले को खनन माफियाओं से मुक्त करने का लक्ष्य तेजी से हासिल किया जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

