अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई इलाकों में की गई छापेमारी
कोईलवर/भोजपुर
भोजपुर जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने को लेकर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिला खनन पदाधिकारी भोजपुर श्री कुमार गौरव के नेतृत्व में कोईलवर एवं बबुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुई, कचरा फैक्ट्री, कमालूचक सहित अन्य स्थानों पर संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में कोईलवर एवं बबुरा थानाध्यक्ष भी अपने-अपने दल के साथ मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान अवैध खनन एवं बालू के अवैध उठाव से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की गहन जांच की गई। प्रशासनिक टीम ने संबंधित स्थलों पर खनन कार्य की स्थिति, वाहनों की आवाजाही तथा वैध कागजातों की भी जांच की। कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। जिला खनन पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सरकारी राजस्व की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

