पिता को मारने की साजिश का खुलासा, बेटे सहित दो की गिरफ्तारी
कोईलवर: चाँदी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के भगवतपुर गांव के मूल निवासी एवं झारखंड पुलिस में चालक पद पर कार्यरत व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही बेटे ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर की थी।
घटना के बाद से ही पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही थी। प्रारंभिक जांच में मौत को संदिग्ध मानते हुए परिजनों की भूमिका की भी पड़ताल की गई। तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स, बयानों और परिस्थितिजन्य प्रमाणों के आधार पर पुलिस की शक की सुई मृतक के बेटे पर जाकर टिक गई। गहन पूछताछ के बाद पूरे मामले का उद्भेदन हुआ।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटे विशाल तिवारी ने अपने पिता की हत्या धन, अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने और जमीन-जायदाद पर कब्जा करने की नीयत से रची थी। इस साजिश में उसका मित्र मो. जीसान अहमद जिलानी भी शामिल था। मो. जीसान हजारीबाग जिले के लोसिंगना थाना क्षेत्र अंतर्गत लेक रोड, नूरा हजारीबाग का निवासी है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त साक्ष्यों को भी बरामद किया जा रहा है। इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है।
फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

