मेहनत की मिसाल बने कायमनगर के युवक, राष्ट्रीय तकनीकी चयन में मिली बड़ी कामयाबी
कायमनगर पंचायत अंतर्गत पुरदिलगंज गांव के रहने वाले एक होनहार युवक ने अपनी प्रतिभा के दम पर जिले को गौरवान्वित किया है। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने देश स्तर की तकनीकी चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
युवक ने अपनी स्कूली पढ़ाई आरा के एक निजी विद्यालय से पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान में प्रवेश लिया। उच्च शिक्षा के दौरान उन्होंने सेमीकंडक्टर और अत्याधुनिक तकनीक से जुड़े विषयों में विशेष रुचि दिखाई, जिसका परिणाम आज उनकी सफलता के रूप में सामने आया है।
शिक्षा के सफर में उन्हें पारिवारिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन विपरीत हालातों ने उनके हौसले को कमजोर करने के बजाय और मजबूत किया। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ आत्मविश्वास और अनुशासन को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया।
अपनी उपलब्धि पर युवक ने कहा कि परिवार का सहयोग और बड़ों का मार्गदर्शन ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि कठिनाइयों से डरने के बजाय उन्हें सीख का जरिया बनाएं और लक्ष्य पर डटे रहें।
इस सफलता से पूरे कायमनगर पंचायत में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

