कपिलदेव चौक पर छिनतई की कोशिश विफल, युवक की सूझबूझ से बचा मोबाइल
कपिलदेव चौक में मोबाइल छीनने की असफल कोशिश, युवक की सतर्कता से टला हादसा
कोईलवर: थाना क्षेत्र के कपिलदेव चौक के पास शुक्रवार की शाम मोबाइल छीनने की कोशिश नाकाम रही। मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर निवासी डोमन चौधरी का पुत्र विशाल कुमार अपनी नाश्ते की दुकान के लिए मैदा लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसे फोन आया और वह चलते-चलते बातचीत करने लगा। उसी समय कोईलवर स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। हालांकि विशाल ने मोबाइल को मजबूती से पकड़ा हुआ था, जिससे वह नीचे नहीं गिरा और छिनतई की कोशिश नाकाम हो गई। अचानक हुई इस घटना में उसका सामान सड़क पर फैल गया, लेकिन बड़ा नुकसान होने से बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले उन्हें लगा कि बाइक सवार विशाल के परिचित होंगे और मजाक कर रहे होंगे। लेकिन युवकों के आरा की ओर तेजी से फरार होने पर लोगों को स्थिति गंभीर लगी। घटना के बाद मौके पर थोड़ी देर अफरा-तफरी का माहौल रहा। खबर लिखे जाने तक पीड़ित युवक या उसके परिजनों द्वारा पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

