अवैध हथियार मामले में महिला हिरासत में, न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरा जेल भेजी गई

Dec 30, 2025 - 21:52
Dec 30, 2025 - 21:59
 0  0
अवैध हथियार मामले में महिला हिरासत में, न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरा जेल भेजी गई

कोईलवर/भोजपुर। कोईलवर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोईलवर थाना कांड संख्या 296/25, दिनांक 28 दिसंबर 2025 के अंतर्गत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26/35 में नामजद अभियुक्ता सरस्वती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय के स्पष्ट निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर कोईलवर थाना पुलिस ने महादेव चक सेमरिया ग्राम में सघन छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान सरस्वती देवी, उम्र लगभग 33 वर्ष, पति संजय बिंद, निवासी ग्राम महादेव चक सिमरिया, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पुलिस ने एक .315 बोर का राइफल एवं एक एकनाली बंदूक बरामद की, जिसे अवैध रूप से रखा गया था।

हथियारों की बरामदगी के बाद पुलिस ने अभियुक्ता को तत्काल हिरासत में ले लिया और थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके पश्चात चिकित्सीय जांच कराते हुए अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे मंडल कारा, आरा भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियारों के स्रोत, उनकी खरीद-बिक्री तथा इससे जुड़े अन्य संभावित लोगों की भूमिका को लेकर गहन अनुसंधान जारी है। इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियार रखने या उनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

वहीं, पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Shyamji Aryan About the Author – Shyamji Aryan (Sham Babu) Shyamji Aryan, popularly known as Sham Babu, is an experienced Indian journalist with over ten years of dedicated work in the field of news reporting and editorial leadership. Hailing from Bhojpur, Bihar, he has built a strong reputation for honest, ground-level journalism and a deep commitment to public-interest reporting. Over the years, he has contributed his expertise to several respected media organizations, including Janadesh Express and Sanmarg Newspaper, where he covered regional affairs, public issues, and socio-political developments with accuracy and integrity. Shyamji also served as the Editor of India Bulletin & NPN News, where he played a key role in shaping editorial direction, managing newsroom operations, and ensuring high standards of responsible journalism. Known for his clear writing, strong field reporting skills, and dedication to truthful storytelling, Shyamji Aryan continues to work as a voice for the people, bringing important issues from the grassroots to the mainstream.