अयोध्या जाने के दौरान कार डिवाइडर से टकराई, दो लोग घायल
अयोध्या जाने के दौरान कार डिवाइडर से टकराई, दो लोग घायल
कोईलवर: नगर पंचायत क्षेत्र के सुरौधा कॉलोनी निवासी राजू गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र अनीश गुप्ता अपने एक मित्र के साथ सोमवार की सुबह निजी कार से अयोध्या जा रहे थे। यात्रा के दौरान जैसे ही वाहन बक्सर के पास पहुंचा, अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवक घायल होकर वहीं सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद दोनों युवकों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

