कोईलवर में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई क्षेत्रों में बुलडोजर एक्शन जारी
कोईलवर में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई क्षेत्रों में बुलडोजर एक्शन जारी
कोईलवर (भोजपुर):
जिला प्रशासन, नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को भी कोईलवर नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी भोजपुर के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत अस्पताल रोड से कपिलदेव चौक सहित कई प्रमुख स्थानों पर जेसीबी की सहायता से अवैध कब्जों को हटाया गया।
अभियान के दौरान वर्षों से सड़क पर कब्जा कर बनाए गए अस्थायी ढांचे, बढ़ाए गए शेड तथा दुकानों के बाहर रखा सामान हटाकर सड़क को मुक्त कराया गया। संभावित विरोध को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस टीम लगातार गश्त करती रही, जिससे पूरा अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर जुट गए और कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से कार्रवाई के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो तेजी से वायरल हो गए।
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद बुलडोजर कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी दौरान कोईलवर नगर पंचायत में चलाया गया यह अभियान पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़कें चौड़ी होंगी, आवागमन सुगम बनेगा और बाजार क्षेत्र की अव्यवस्था में सुधार आएगा।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नगर पंचायत क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

