आभूषण दुकानदार से लूट, दो अपराधी गिरफ्तार; बाइक व मोबाइल बरामद
आरा, भोजपुर
नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला रोड पर आभूषण दुकानदार से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के बाद पुलिस लगातार तकनीकी इनपुट जुटाने के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी। इसी क्रम में कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के बाघ मझौंवा, सुंदरपुर निवासी सचिन कुमार और टाउन थाना के बलबतरा निवासी मोहित कुमार के रूप में की गई है। दोनों को पकड़े जाने के बाद उनसे गहन पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपितों के पास से लूट की वारदात में उपयोग की गई बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एसपी राज ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में कई अहम जानकारियां साझा की हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार सचिन कुमार का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और कई मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है। पुलिस अब उसकी निशानदेही पर अन्य फरार आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

