गलत दिशा में जा रहे ट्रक पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, ₹12,500 का जुर्माना
गलत दिशा में जा रहे ट्रक पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, ₹12,500 का जुर्माना
कोईलवर: आरा–पटना फोरलेन पर कुल्हाड़ियाँ गांव के पास परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को गलत दिशा में आ रहे एक मालवाहक ट्रक को रोका और जांच के बाद उस पर कार्रवाई की। ट्रक चालक को कुल ₹12,500 का चालान किया गया।
जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा के आगे जाम होने की भ्रमित करने वाली सूचना के कारण चालक ने ट्रक को उल्टी दिशा में ले जाना शुरू कर दिया था। इसी दौरान मौके पर मौजूद परिवहन विभाग की दरोगा अभिलाषा लक्ष्मी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रुकवाया और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। वहीं चालक ने बताया कि नासिक महाराष्ट्र से टमाटर लेकर पटना जाना है। इस दौरान टोल प्लाजा के पास छोटे चार पहिए वाहन चालकों ने कहा कि आगे जाम लगा है। इस साइड से चले जाओ और मनभावन के पास लेन बदल लेना और पटना चल जाना।
जांच में प्रेशर हॉर्न का उपयोग और गलत दिशा में वाहन चलाने की पुष्टि होने पर विभाग ने निर्धारित राशि का जुर्माना लगाया। दरोगा अभिलाषा लक्ष्मी ने बताया कि फोरलेन पर गलत दिशा में वाहन चलाने से लगातार दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और ऐसे जोखिमपूर्ण कृत्यों से दूर रहने की अपील की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

