महायज्ञ समापन पर जीयर स्वामी को ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक विदाई दी
महायज्ञ समापन पर जीयर स्वामी को ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक विदाई दी
कोईलवर प्रखंड के पचैना गांव में आयोजित छह दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का समापन शुक्रवार को भक्तिभाव के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह आरती के बाद जब लक्ष्मीप्रपन्न श्री जीयर स्वामी महाराज प्रस्थान के लिए आगे बढ़े, तो पचैना एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। लोगों ने हाथ जोड़कर स्वामी जी को धन्यवाद दिया और पूरे सप्ताह मिले आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया।
महायज्ञ 28 नवंबर को स्वामी जी के आगमन के साथ प्रारंभ हुआ था, जबकि 29 नवंबर को भव्य कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना दिया। छह दिनों तक चले प्रवचन में प्रतिदिन शाम को दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। 4 दिसंबर को पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित सामूहिक भंडारे में महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
विदाई के बाद स्वामी जी ने नारायणपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद वे सोनधट्टा गांव के समीप बजरंगबली मंदिर पहुंचे, जहाँ आरती के दौरान ग्रामीणों ने उनसे स्थानीय समस्याओं को साझा किया। स्वामी जी ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर उपयुक्त सुझाव भी दिए। इसके पश्चात वे चनउर गांव के लिए रवाना हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि सप्ताहभर चले इस महायज्ञ ने गांव में शांति, सद्भाव और अध्यात्म का वातावरण और मजबूत किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

