घर के दरवाजे से ट्रैक्टर चोरी, किसान ने थाना में दी शिकायत
कोईलवर में ट्रैक्टर चोरी की घटना, किसान ने लगाई मदद की गुहार!
कोईलवर (भोजपुर)।
कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़ी एक ट्रैक्टर को डाला सहित चोरी कर लिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर मालिक रंजीत कुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे तक ट्रैक्टर पर करीब 15 क्विंटल धान लोड कर घर के सामने ही खड़ी की गई थी। सबकुछ सामान्य था, लेकिन देर रात चोर सक्रिय हो गए।
बुधवार तड़के करीब 3 बजे जब परिजन बाहर निकले, तो ट्रैक्टर गायब मिला। आसपास इलाके में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
घटना के बाद पीड़ित रंजीत कुमार ने कोईलवर थाना में लिखित आवेदन देकर जरूरी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में भी छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

