सकड्डी मोड़ पर सड़क हादसा, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी
कोईलवर (भोजपुर) | कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकड्डी मोड़ के पास बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब युवक अपनी दुकान की ओर जा रहा था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गीधा थाना क्षेत्र के महकमपुर डुमरिया गांव निवासी एक युवक दूध लेकर बाइक से अपनी मिठाई दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान कोईलवर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक चारपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई और बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय सड़क पर बालू लदा एक ट्रक मोड़ काट रहा था, जिससे सड़क पर दृश्यता बाधित हो गई थी। ट्रक के हटते ही बाइक और कार आमने-सामने आ गए और दुर्घटना हो गई।
स्थानीय लोगों ने सकड्डी मोड़ को दुर्घटना संभावित क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां गति नियंत्रण के संकेत और सड़क चिह्न होने के बावजूद वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं। साथ ही सड़क किनारे अवैध पार्किंग के कारण भी लगातार हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मोड़ पर सख्त ट्रैफिक व्यवस्था और निगरानी की मांग की है।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

