125 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
कोईलवर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरा–पटना राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मनभावन मोड़ के समीप से दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कार भी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक कार में शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की 180 एमएल की कुल 696 बोतलें बरामद की गईं, जिसकी कुल मात्रा 125.28 लीटर बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरती गांव निवासी रामा साहनी के 35 वर्षीय पुत्र सूरज साहनी तथा कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र के निभा तमरुही गांव निवासी कुतुबुद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र आयुशुद्दीन के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में अवैध रूप से बिक्री करते थे।
इस कार्रवाई में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस कार के कागजातों की गहन जांच कर रही है, क्योंकि पूर्व के कई मामलों में शराब तस्करी के लिए चोरी की गाड़ियों का उपयोग किए जाने की बात सामने आ चुकी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

