पांच सोने के बिस्किट के साथ संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने तस्करी की आशंका जताई
नवादा थाने की पुलिस ने सोने की तस्करी की आशंका में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सौ-सौ ग्राम के पांच सोने के बिस्किट, करीब 1.40 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को करमन टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास घूमते हुए पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति से बरामद सोने को लेकर प्रारंभिक जांच में तस्करी की संभावना सामने आई है। पूछताछ के दौरान उसने यह स्वीकार किया कि सोना नेपाल से लाया गया था और इसे स्थानीय स्तर पर किसी ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति को सौंपा जाना था। पुलिस इस दावे की स्वतंत्र रूप से जांच कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति बस के माध्यम से सीमा क्षेत्र से बिहार पहुंचा था और बाद में कई स्थलों पर ठहरते हुए शहर के करमन टोला इलाके तक आया। पुलिस अब उसके मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण कर संभावित नेटवर्क और संपर्कों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल दिखाई दे रहा है। सत्यापन के लिए पहुंची टीम ने उसे रोका और तलाशी के दौरान सोने के बिस्किट और नकद राशि बरामद की। प्रारंभिक पूछताछ में वह गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन बाद में बरामद सोने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसकी पुष्टि की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं किसी संगठित गिरोह के माध्यम से सोने की अवैध आवाजाही तो नहीं की जा रही थी। पुलिस ने कहा है कि बिना जांच पूरी हुए किसी व्यक्ति या संस्था पर सीधे आरोप नहीं लगाया जा सकता।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

