गिधा के पास फोरलेन पर हाईवा–ट्रक की भीषण टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
कोईलवर प्रखंड के गिधा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधा गांव के समीप बक्सर–पटना फोरलेन पर मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 8:30 बजे गिट्टी लोड हाईवा ने पीछे से 18 चक्का बालू लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद चालक का पैर वाहन के लोहे के गाटर में बुरी तरह फंस गया, जिससे उसे बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गिधा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की सहायता ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के कारण फोरलेन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

