शराब मामलें में दो गिरफ्तार, छोटका चंदा गांव के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार
कोईलवर, भोजपुर।
शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर शाम सारण और भोजपुर जिले की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान में दो लोगों को बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र प्रसाद, निवासी ग्राम सराय, थाना परसा, जिला सारण तथा आदित्य कुमार सिंह, पिता बैजनाथ सिंह, निवासी बाबुरा, थाना बबुरा, जिला भोजपुर को कुल 9.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई छोटका चंदा गांव के पास तब की गई जब गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधि देख दोनों व्यक्तियों को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेते हुए थाना परिसर लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान और कड़ा किया जाएगा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी और इसका वितरण कहां किया जाना था। स्थानीय पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की सूचना तुरंत दें ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

